एलटी शिक्षकों के तबादला प्रकरणों का निस्तारण
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। एलटी के (प्रत्यावेदन से संबंधित )तबादला प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। बहुत संभव है कि सितंबर के पहले सप्ताह विभाग संबंधित शिक्षकांे को इस बारे में विधिवत सूचित करें।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में हुए अनिवार्य/ अनुरोध और तमाम अन्य श्रेणियों के तबादलों को लेकर कुछ शिक्षकों ने सवाल उठाए थे। कुछ शिक्षक कोर्ट भी पहुंचे। ऐसे शिक्षकों से विभाग ने उनकी आपत्ति के संबंध में प्रत्यावेदन मांगे थे। इन प्रत्यावेदनों का विभागीय स्तर पर निस्तारण कर दिया गया है।
गढ़वाल मंडल के एलटी शिक्षकांे के ऐसे एक-एक प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। संभव है कि सितंबर प्रथम सप्ताह तक विभाग संबंधित शिक्षकों को उनके प्रत्यावेदन पर लिए गए निर्णय से विधिवत अवगत करा दे।
मंडलीय अपर निदेशक एसबी जोशी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रत्यावेदन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण लगभग कर दिया गया है। जल्द ही इससे संबंधित शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा।