स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान  का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। देवभूमि मास्टर एथलीट्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 50 सदस्य साइकिल सवार एथलीटस दल का मुनि की रेती में भव्य स्वागत किया गया।

जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल समेत तमाम कांग्रेसियों ने देहरादून से यहां पहुंचे दल का जोरदार स्वगत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है कि सक्रिय जीवन शैली अपनाई जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश व्यास ने कहा कि आज देवभूमि मास्टर एथलीट्स संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों का हम स्वागत करते हैं और प्रदेश के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए आज वह देहरादून से ढालवाला मुनि की रेती होते हुए परमार्थ निकेतन से वापस देहरादून लौटेंगे।

स्वास्थ्य के लिए और स्वच्छता के लिए जागरूकता आज बहुत ही जरूरी है दैविक आपदा के बाद डेंगू जैसी महामारी से निपटने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि सभी 50 सदस्य साइकिल सवार दस्ता अलग-अलग क्षेत्र में खेलों से जुड़े हुए हैं इसमें से कुछ ने कारगिल तक साइकिल के द्वारा यात्रा कर शांति की अपील की है, यह सभी लोग 35 से और 80 साल की उम्र के बीच के हैं ।

इस अवसर पर देवभूमि मास्टर एथलीट्स के अध्यक्ष अरुण कुमार सूद महासचिव सतीश चंद चौहान टीम लीडर कलम सिंह बिष्ट जयमल सिंह नेगी ललित जोशी गंभीर सिंह पवार जितेंद्र गुप्ता जन पेंट करनाल गांग मेजर थापा कांति रावत शाहिद 50 साइकिल सदस्य के साथ कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल नगर अध्यक्ष महावीर खारोला वारिस कांग्रेस नेता दिनेश व्यास दिनेश सकलानी दिनेश भट्ट सुमन नैथानी प्रमिला बिजलवान सरस्वती जोशी आशीष श्रीवास्तव अजय रमोला विनोद सकलानी अजय रमोला भगवती प्रसाद उनियाल सुरेंद्र भंडारी अजय बंदोलिया आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *