हर बूथ पर होगी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैनाती

हर बूथ पर होगी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैनाती
Spread the love

2024 का चुनाव जीतेगी पार्टीः ज्योति रौतेला

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। 2024 के आम चुनाव के लिए हर बूथ पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओें की तैनाती होगी। इस दिशा में संगठन स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है।

ये कहना है महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का। ज्योति रौतेला रविवार को झण्डा चौक में महानगर महिला कांग्रेस ऋषिकेश के वार्ड सम्मेलन बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2024 में कांग्रेस की जीत तय है।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तरह दोषियों को बचाने का काम करती रही है। आज एकजुट होने का समय आ गया है। ताकि महिला उत्पीड़न का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकें।

कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है उससे स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी के जुमलों को समझ गये हैं और आने वाले समय में महिलाओं की ताक़त व समर्थन से देश में कागंरेस सरकार बनायेगी और भाजपा के अपराधिक प्रवृति के नेताओं को जो पहलवानों का शोषण कर रहे हैं जो सड़कों पर आमजन को पीट रहे हैं धमका रहे हैं उनको सजा दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी ।

हमको इस लड़ाई को जीतने के लिये बूथ स्तर पर महिलाओं की टीम जोड़ने का काम करना है और सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी व वरिष्ठ महिला नेत्री विमला रावत ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि महिलाएं को आगे बढ़ाया जाय ताकि किसी भी वर्ग की महिलायें पीछे न छूट जाए हमने आगामी चुनाव के लिये बूथ और वार्ड स्तर पर कमेटियों के गठन की तैयारी कर ली है और उसके माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे ।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिलायें के साथ साथ आम नागरिक भी सुरक्षित नहीं है आज तक राह चलते महिलाओं को ख़तरा लगता था आज पुरूषों को भी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सड़कों पर आम नागरिकों को पीटने का काम कर रहे हैं और सत्ता की हनक से उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज करवा रहे हैं अगर हमें स्वयं व अपने परिवारों को सुरक्षित रखना है तो हमें एकजुट होकर इस सरकार के विरूद्ध आवाज़ उठाना चाहिये और मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए । तभी ये सरकार चेतेगी और आमजन सरकार में बैठे लोग के उत्पीडन से बच पायेगा ।

कार्यक्रम का संचालन अनामिका त्यागी ने किया । कार्यक्रम में महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, वरिष्ठ महिला नेत्री विमला रावत, कमला शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पूर्व सभासद पुष्पा पुण्डीर, पूर्व सभासद सुधा रानी पाल, मधु जोशी, चन्द्रकान्ता जोशी, निशा भण्डारी, गीता रानी, बबीता शर्मा, विद्यावती देवी, कमला गौड़, मदन मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, संजय शर्मा, रोशनी देवी, रोशनी पाल, बीना मिंया, कृष्णा रमोला, सावित्री देवी, पुरंजय भारद्वाज, लक्ष्मी देवी, कुसुम देवी, सुधारानी, निधि पाण्डे, मिथलेश, कुसुम मिश्रा, सचिन शीरा, अभिलाशा, कमलेश मिश्रा, सुरेन्द्रसिह, जसवन्त सिंह,रमा वर्मा, सावित्री देवी, सोनू देवी, आशा देवी, गुड्डी देवी, विद्यावती, ऊषा देवी, लीलावती, श्याम दुलारी, गायत्री देवी, गुड्डन देवी, सीता देवी, रोशनी देवी, अशोक शर्मा, प्रवीण गर्ग, विनोद रतूड़ी, चु्न्नु राणा, रमा वर्मा, कुसुम काशिव, कुशलता देवी, कृष्णा खत्री, शैल कुमारी, सविता देवी, सोनू देवी, आशा देवी, गुड्डी देवी, बिन्दरावती, उषा देवी, सुखवंत देवी, लीलावती , श्यामदुलारी देवी, गायत्री देवी, नरेश कोठारी, सीता देवी, रोशनी देवी, के सी गुप्ता, काजल कुमारी, सुगंधा देवी, बीना देवी, इलमवती देवी, सुमित्रा देवी, गीतापाल सहित बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *