गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में भारतीय महिला लेखिकाएं विषय पर सेमिनार
तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में अंग्रेजी विभाग के बैनर तले भारतीय महिला लेखिकाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में विषय विशेषज्ञों ने विचार रखे।
सेमिनार में अंग्रेजी विषय के 45 पीजी छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। सेमिनार में छात्र/छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से लघुशोध प्रस्तुत किए। इस मौके पर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. जानकी पंवार ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षित महिला अपने आसपास की अन्य महिलाओं को शिक्षा को बढ़ावा देकर उनका मार्गदर्शन करती है और अपने बच्चो के लिए मार्गदर्शक भी बनती है। वह एक पत्नी ,मां, गृहणी, मित्र, शिक्षिका एवं नर्स की भूमिकाओं मैं पूरे परिवार का ख्याल रखती है ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि डा० किशोर सिंह चौहान,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भूगोल, ने कहा कि महिला पुरुषों में समानता को प्राथमिकता देने से पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है । यह जरूरी है कि महिलाए शारारिक मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो । महिलाओं के उत्थान के लिए एक स्वस्थ परिवार की जरूरत है । जो राष्ट्र के सर्वागीर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
सेमिनार की कनवीनर डा० वंदना चौहान अंग्रेजी ने कहा कि भारतीय मूल की महिला लेखकों द्वारा महिलाओं की आर्थिक , मानसिक, सामाजिक स्थितियों पर बेहद खूबसूरती से लिख कर चित्रण कर पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है जिससे उन्होंने विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त की है ।
भारतीय मूल की उपन्यासकार जैसे अनिता देसाई, अरुंधती रॉय, झुंपा लाहिरी, भारती मुखर्जी ने अपनी अपनी किताबों द्वारा नारीवाद की एक वृहत परिभाषा को गड़ा, जो हमें नारीवाद को समझने में बेहद मददगार साबित होती है ।
सेमिनार में उपस्थित डा० अमित गौर ने कहा कि इस तरह की सेमिनार से छात्रदृछात्राओं में व्यक्तित्व का विकास होता है तथा अपने भाव प्रकट करने की क्षमता बड़ जाती है।
कार्यक्रम के संचालक डा० सोमेश ढौंडियाल ने नारीउदय तथा नारीशक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड की स्थापना , विकास एवम स्थायित्व में महिलाओं का मुख्य योगदान रहा है । नारीवाद की शक्ति पर बात करते हुए कहा कि खास तौर पर उत्तराखंड के अर्थव्यवस्था, राजनीति तथा स्थायित्व में नारियों का मुख्य स्थान रहा है।
अंत में छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागीय परिषद के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमे भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी खंसूली प्रथम, अतुल सिंह रावत द्वितीय और सोनम चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
काव्य लेखन प्रतियोगिता में दीपाली खाती ने प्रथम, विकास कुमार ने द्वितीय और अदिति गैरोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में एमए चतुर्थ सेम की छात्रा कुमारी नियति चौहान का यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अंग्रेजी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया ।