गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर और उत्तरकाशी में एनएसएस शिविर संपन्न

 गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर और उत्तरकाशी में एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गोपेश्वर/ उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर और उत्तरकाशी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन के मौके पर पर प्रिंसिपल प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं एवं युवाओं में देशभक्ति एवं समाज सेवा का भाव उत्पन्न करने में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि बीते सात दिनों में शिविरार्थियों ने जड़ी बूटी परिसर, मंडल, खल्ला, कोटेश्वर, बैरांगना आदि गांवों में वृहद सफाई अभियान, नशा मुक्ति, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, सायबर अपराध आदि मुद्दों पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए।

इससे पूर्व शिविरार्थियों ने समापन समारोह पर विभिन्न प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं शिविर के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल, डॉ अरविंद भंडारी, ग्राम प्रधान अरविंद बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका देवी, सरपंच श्री गोविंद सिंह बिष्ट, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ सबज कुमार, विक्रम गुसाईं, पपेन्द्र रावत, पवन कुमार सोनी बिष्ट आदि उपस्थित थे

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरूवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारने पर जोर दिया गया। 

समापन दिवस पर स्वयं सेवियों ने महाशय राजीव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में, गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया। शिविर के अंतिम सत्र में स्वयं सेवियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अंतिम सत्र में ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता पँवार उपस्थित रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने की। श्रीमती विनीता पँवार ने छात्रों को प्रेरक प्रसंग सुना कर नशे से दूर रहते हुए जीवन में आगे बढ़ने को कहा। स्वयंसेवियों ने बहुत ही मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ गढ़वाली, हिमांचली, रंवाई गुजराती, कव्वाली आदि नृत्यों का प्रदर्शन किया। साथ ही स्वयं सेवियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र स्वावलंबी, आत्मनिर्भर तथा राष्ट्र सेवक बनता है। डॉ एम पी एस परमार ने पुरातन छात्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। आप सभी स्वयंसेवी भी जीवेन में उत्कृष्ट कार्य करके इस परंपरा को बरकरार रखेंगे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खंडूरी ने कहा कि सभी छात्रों ने इन सात दिनों में बहुत सराहनीय कार्य किए हैं तथा सभी छात्रों में बहुत ही अछे परिवर्तन देखने को मिले हैं।

शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवीयों को पुरुसकृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी के रूप में सौरभ को चुना गया तथा पुरुसकृत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा बधानी ने सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना शाह ने छात्रों को कहा कि जीवन में अनुशासन का जरूर पालन करें। इस अवसर पर डॉ दिवाकर बौद्ध, जगमोहन सिंह रावत, बगोरी ग्राम की प्रधान, मनेरी की क्षेत्र पंचायत सदस्य, कंसेन ग्राम की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती काजल आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *