महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता का वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
नानकमत्ता। महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव शुरू हो गया। इसमें सभी संकायों के छात्र/छात्राएं बढ़ चढ़कर शिरकत कर रहे हैं।
गुरूवार को नानक सागर कटी पुलिस क्रीड़ा मैदान में शुरू हुए वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाबा दर्शन सिंह, विशिष्ट अतिथि सरदार चरणजीत सिंह, मनिंदर सिंह गुलाटी और प्रिंसिपल प्रो.अंजला दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर डा. गुलाटी ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल ने छात्र/छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया। खेल प्रभारी डा. ललित बिष्ट ने दो दिन चलने वाले खेल समारोह में होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उदघाटन सत्र का संचालन डा. ममता ने किया। डा. कंचन जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पहले दिन हुई 800 मीटर दौड़ में गुरमेल सिंह, वसुदेव भटट और शुभम सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में राधा गिरी ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में रोहन सिंह, हिमांशु भटट और पीयूष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में सीमा राणा, महिमा राणा और सुनीता जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रो. राकेश कुमार, प्रो. विद्या शंकर शर्मा, प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डा. राकेश कुमार, ललित बिष्ट, डा. स्वाति टम्टा, डा. स्वाति पंत लोहानी, डा. ममता, डा.दीप्ति कार्की, डा. प्रियंका विश्वकर्मा, आदि मौजूद थे।