देहरादून में धूमधाम से मनाया गया चौंदकोट परिवार मिलन समारोह

देहरादून में धूमधाम से मनाया गया चौंदकोट परिवार मिलन समारोह
Spread the love

साहस और जज्बे का प्रतीक है चौंदकोट

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। देहरादून में रह रहे चंदकोट के मूल निवासियों और खासकर नई पीढ़ी ने क्षेत्र के लोगों के पुरूषार्थ को याद करते हुए इसको आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

रविवार को देहरादून में चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित चौंदकोट परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में चांदकोट के लोगों ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अस्थि

रोग विशेषज्ञ डा. जयंत नवानी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, सेवा निवृत्त कर्नल हीरामणी बडथ्वाल और उपनल के उपप्रबंधक मनोज रावत बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हंुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद उम्मेद सिंह गुसंाईं ने की।

समारोह में जनश्रम से तैयार किए गए 51 किमी. के ऐतिहासिक चौंदकोट मोटर मार्ग पर प्रकाश डाला गया। आज की पीढ़ी को बताया गया कि चौंदकोट क्षेत्र कैसे पुरूषार्थ और जज्बे के लिए जाना जाता है। वक्ताओं ने तीलू रौतेली की वीरता का जिक्र भी किया।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सम्मेलन का उददेश्य क्षेत्र के लोगों बंधुत्व स्थापित करना है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे चौंदकोट के युवाओं को और बेहतरी के लिए प्रेरित और सम्मानित करना है। मुख्य अतिथि डा. जयंत नवानी ने कहा कि अपने लोगों से सम्मानित होना गौरव की बात है। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने जरूरत और मजबूरी में हो रही पलायन पर चिंता व्यक्त की।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को चौंदकोट श्री की उपाधि से नवाजा गया। इसमें सुरेंद्र सिंह रावत, संजय बुड़ाकोटी, जय प्रकाश नवानी, सुधीर सुंदरियाल, डा. नरेश रावत, नीरज पांथरी, एडवोकेट अरूणा नेगी, पूनम कैंतुरा, पूनम चौहान, वीरेंद्र सिंह रावत शामिल थे।

संचालन तीरथ सिंह रावत राही और नरेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नवीन नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, वीके धस्माना, जयवीर सिंह रावत, तीरथ सिंह नेगी, आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *