स्वामी चिदांनद सरस्वती को इंडिया आइकॉन अवार्ड – 2023 से नवाजा गया

स्वामी चिदांनद सरस्वती को इंडिया आइकॉन अवार्ड – 2023 से नवाजा गया
Spread the love

पर्यावरण के क्षे़त्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किए गए सम्मानित

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती को इंडिया आइकॉन अवार्ड – 2023 से नवाजा गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा पर्यावरण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता के क्षेत्र मे किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए ये पुरस्कार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती विगत कई वर्षों से नदियों का संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और नदियों के तटों पर आरती की शुरूआत के साथ ही वैश्विक स्तर पर जन जागरूकता का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।

बहरहाल, परमार्थ की विश्व प्रसिद्व गंगा आरती में स्वामी चिदानंद सरस्वती को इंडिया आइकॉन अवार्ड – 2023 दिया गया। इस मौके पर अवॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से भारत की प्रतिनिधि, प्रिया शर्मा, अध्यक्ष, एप्स फाउंडेशन, मोहित शर्मा, अध्यक्ष, माविनि केअर ट्रस्ट व अभिषेक कौशिक जनरल सेक्रेटरी, एप्स फाउंडेशन एवं माविनि केअर ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया गया।

स्वामी द्वारा प्रसारित संदेश ‘गंदगी और बंदगी दोनों साथ-साथ नहीं रह सकते,’’ ‘‘नदियों के पैरोकार बनें पहरेदार बनें,’’ ‘‘नो हिमालय, नो गंगा,’’ ‘‘हिमालय है तो गंगा है,’’ ‘‘हिमालय स्वस्थ तो भारत मस्त’’ ऐसे संदेशों के माध्यम से अद्भुत परिणाम प्राप्त हुये है, जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर विलक्षण व्यवहार परिवर्तन देखा गया है।

स्वामी चिंदानंद सरस्तवी वैश्विक मंचों से नदियों को जीवंत और जागृत बनाये रखने के लिये ग्रीन क्रिएटिविटी और ग्रीन रिस्पान्सबिलिटी का संदेश देते हैं। नदियों के संरक्षण के लिये ग्रीन कथा, ग्रीन कारिडोर, आर्गेनिक फार्मिग, वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना के लिये व्यापक स्तर पर काम कर रहे हैं।

बहरहाल, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि पर्यावरण सेवा व नदियों की दिव्यता और भव्यता को बनाये रखने के लिये युवा को अपने टाइम, टैलंेट, टेक्नोलॉजी एवं टेनासिटी के साथ आगे आना होगा। ग्रैण्ड प्लान के साथ अपना ग्राउंड प्लान’ ग्रीड कल्चर से नीड कल्चर की ओर , ग्रीड कल्चर से ग्रीन कल्चर की ओर, यूज एंड थ्रो कल्चर से यूज एंड ग्रो कल्चर की ओर बढ़ना होगा।

इस मौके पर उन्होंने सभी को संकल्प कराया कि अपनी यात्रा की याद में पौधों का रोपण करेंगे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और जल सरंक्षण का संकल्प कराया।

इस अवसर पर आचार्य शुभेश शर्मन श्री शक्ति सेवक राष्ट्रीय प्रमुख धर्म समाज अखिल भारतीय संत समिति, डॉ- मुकुल शर्मा जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ से गऊ सेवा जिला प्रमुख, श्रीमान गोपाल कृष्ण खंडेलवाल जी, योगेश गौड़ जी, महामंत्री घोण्डली मंडल और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *