आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर मुक्त बन सकता है भारतः पेड़ बाबा
ऋषिकेश। आयुर्वेद के माध्यम से भारत को कैंसर मुक्त बनाया जा सकता है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन सभी वनस्पतियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं जो शरीर में कैंसर को बनने ही नहीं देती हैं।
ये कहना है पेड़ बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले डा. एसएन मिश्रा का। ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च को भारत को कैंसर मुक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा।
जीआईसी आईडीपीएल के परिसर में कैंसर वाटिका, मधुमेह वाटिका, हृदय रक्षक वाटिका, नवग्रह वाटिका की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने ऐंसी तमाम वनस्पति की जानकारी मीडिया को दी जो कैंसर के निदान में सहायक हैं। बताया कि विश्व वानिकी दिवस पर उक्त कार्यक्रम पेड़ पंचायत, गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन, गंगा सेवा एवं पर्यावरण समिति अनुग्रह रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट आदि मिलकर कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे इस मौकेपर दर्शन लाल, रवि शास्त्री आदि मौजूद थे।