बीईओ से मिला जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल
शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
पाबौ। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षाधिकारी अमित चौहान से मुलाकात कर उनसे शिक्षकों के लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
बुधवार को ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षाधिकारी अमित चौहान से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से संबंधित तमाम समस्याएं रखी और निदान की मांग की।
इसमें उपार्जित अवकाश,जीपीएफ, सीसीएल, आदि प्रमुख रूप से शामिल थी। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक में शैक्षिक उन्नयल और स्कूलों की बेहतरी को लेकर भी बीईओ से चर्चा की। बीईओ चौहान ने मातहतों को शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह चौहान, जनपदीय सलाहकार नरेन्द्र पुण्डीर , कोषाध्यक्ष विजयचंद , हरि सिंह,प्रवीन नेगी आदि शामिल थे।