श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र अमन भटट ने किया ऋषिकेश का नाम रोशन

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र अमन भटट ने किया ऋषिकेश का नाम रोशन
Spread the love

जी टीवी के सारे रे गा मा संगीत प्रतिस्पर्द्धा टॉप 30 में पहुंचे

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अमन भटट जी टीवी के सारे रे गा मा संगीत प्रतिस्पर्द्धा के टॉप 30 में पहुंच गए हैं। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में इसको लेकर खास उत्साह है।

उल्लेखनीय है कि अमन भटट बीए चतुर्थ सेमेस्टर में संगीत के छात्र हैं। विभागीय परिषद की गतिविधियों और कॉलेज की प्रतिस्पर्द्धाओं में उनकी संगीता मेधा देखती ही बनती है। संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डा. शिखा ममगाईं ने इसे अच्छे से पहचान और अमन को प्रोत्साहित किया।

https://youtu.be/opqQUW35IAY

अमन ने मुंबई में आयोजित जी टीवी की सा रे गा मा संगीता प्रतिस्पर्द्धा में शिरकत की और अभी तक टॉप 30 स्थान बना चुके हैं। प्रतियोगिता में उनके आगे का सफर अगले सप्ताह के परिणाम पर निर्भर करेगा।

हिन्दी न्यूज पोर्टल से बातचीत में अमन भटट ने कार्यक्रम के अनुभव साझा किए। कहा कि अभी शुरूआत है और और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आत्मविश्वास से लबरेज अमन में संगीत के क्षेत्र के कुछ खास करने का जज्बा है।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डा. शिखा ममगाईं कहती हैं कि उनके लिए अमन की उपलब्धि शिक्षक दिवस का बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि अमन की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राएं भी प्रेरित होंगी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *