पौड़ी में बारात की बस खाई में गिरी, कुछ के हताहत होने की सूचना
पौड़ी। जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में बारात को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गई हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पौड़ी जिले के लालढांग से एक बारात जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में जा रही थी। बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड के पास देर शाम करीब पौने आठ बजे बारात की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बारात के बस के गहरी खाई में गिरने से मौके पर कोहराम मच गया।
आस-पास के ग्रामीण बारातियों की मदद के लिए पहुंचे और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में छह बारातियों की मौके पर ही मौत की जानकारी सामने आ रही है। घायल और मृतकों की संख्ष्या को लेकर प्रशासन के स्तर से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पौड़ी जिला प्रशासन को घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। शासन इस मामले में प्रशासन के संपर्क में है।