अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग संपन्न

समाज हित में विद्यार्थियों की भूमिका बढ़नी चाहिएः डा. ममता सिंह
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। शिक्षा से इत्तर आज के विद्यार्थियों के भूमिका समाज के हित में भी बढ़नी चाहिए। ताकि उनकी असीम उर्जा का लाभ समाज को मिल सकें।
ये कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा. ममता सिंह का। डा. ममता संगठन की ऋषिकेश जिला इकाई के एक दिवसीय अभ्यास वर्ग के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थी।
इतिहास विकास एवं सैद्धांतिक भूमिका का विषय प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने लेते हुए बताया कि संगठन परिवार की भूमिका निभाते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है । उन्होंने आह्वाहन किया कि शिक्षा के साथ समाज हित में भी सभी विद्यार्थियों की भूमिका बढ़नी चाहिए।
अभ्यास वर्ग में ऋषिकेश जिले से कुल 125 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के साथ साथ वर्ग में कार्यपद्धति के विषय पर नगर अध्यक्ष रामगोपाल रतूड़ी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में बगैर नाम के कार्य करना, सामूहिकता से कार्य करना, पारंपरिकता के साथ कार्यपद्धति का अनुपालन करते हुए कार्यकर्ता निर्माण होता है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को ऐसे वर्गों से विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ने का अवसर मिलता है ।
अभाविप के जिला प्रमुख विवेक शर्मा ने परिसर कार्य, सदस्यता इकाई एवं गठन के विषय को लेकर बताया कि विद्यार्थी परिषद् का ही कार्यकर्ता कॉलेज में छात्रों की आवाज उठाने वाला संगठन है ।
सैद्धांतिक भूमिका कार्य पद्धति, परिसर कार्य, कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास जैसे सत्र लेने वालों में राजेंद्र प्रसाद पांडेय, उमाकांत पंत, रामगोपाल रतूड़ी, विपिन सकलानी, जिला संगठन मंत्री मनीष राय सम्मिलित रहे । जिला अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक शुभम शर्मा, नगर उपाध्यक्ष दिनेश पैन्यूली, नगर उपाध्यक्ष राजेश बडोला, नगर विस्तारक आशीष पंवार, नगर सह मंत्री राजू, अनुज पाल, अनिरुद्ध शर्मा, रोहित राम, दिया कुशवाहा, राखी चक्रवती, कोमल मेहरा, रोहित सोनी, अंजली, अभिनव राणा, सूरज रावत, शंकर रावत, चेतन कपूरवान, राहुल गौतम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।