सरकार को जगाएगा राजकीय शिक्षक संघ
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षकों की मांगों पर सरकार/विभाग को जगाने के लिए राजकीय शिक्षक संघ आठ अक्तूबर को सरकार जागरण रैली आयोजित करेगा। इसकी तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।
सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में इस संबंध में हुई ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी, दोनों मंडलांे और 13 जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में आठ अक्तूबर को देहरादून में प्रस्तावित सरकार जागरण रैली पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि सभी 95 ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका इस रैली में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करेंगे।सभी जनपद अपने अपने जनपद के वाद्य यंत्रों के साथ शिक्षकों की जायज़ माँगो को ना मानने वाली सरकार और विभाग को जगाने का प्रयास करेंगे।
बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सरकार हमारी माँगे नहीं मानेगी संघर्ष जारी रहेगा। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने किया।