18 भाजपाइयों की होगी ताजपोशी, किसी भी वक्त हो सकता है ऐलान

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। करीब डेढ़ दर्जन भाजपा के नेताओं को सरकार में दायित्व देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। किसी भी वक्त इसका ऐलान हो सकता है।
राज्य में पुष्कर सिंह धामी की सरकार को बनें एक साल पूरा होने को है। मगर, अभी तक भाजपा के नेताओं को सरकार में दायित्व नहीं बंट सकें हैं। हालांकि इसका ऐलान समय-समय पर होता रहा है। अब ऐलान धरातल पर उतरता दिख है।
सूत्रों के मुताबिक करीब 18 भाजपा नेताओं को सरकार में दायित्व देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें चार महिला नेत्रियों के नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तय किए गए नामों पर सरकार और संगठन के बीच चर्चा हो चुकी है। कहा जा रहा है कि लिस्ट तैयार है और किसी भी समय इसका ऐलान हो सकता है।
बताया जा रहा है कि जिन जिलों को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं मिला उन जिलों से दायित्वधारियों की संख्या अधिक है। दायित्व वितरण में इस वर्ष होने वाले निकाल चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखा गया है।