नैक की तैयारियों में जुटा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। डिग्री/पीजी कॉलेजों के लिए अनिवार्य किए गए नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) निरीक्षण के लिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बुधवार को आईक्यूएसी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे नैक की नोडल डा. संगीता बहुगुणा ने उच्च शिक्षण संस्थानों में नैक कराये जाने के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
नैक से सम्बन्धित सात मानदंडो के रिकार्ड के संकलन की जिम्मेदारी कॉलेज के समस्त प्राध्यापको को आबंटित की गयी। डा. बहुगुणा ने बताया कि डाटा संकलन, विभागीय रिकार्ड तथा महाविद्यालय की अनेकानेक गतिविधियों का संकलन नितान्त जिम्मदारी का कार्य है।सात मानदंड पाठ्यक्रम, अनुसन्धान परामर्श एवं विस्तार, स्वस्थ आचरण आधारित परामर्श एवं विस्तार तथा संगठन और सम्बन्ध पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस अवसर पर प्राचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नैक से सबंधित सात मानदंडो पर सूक्ष्मता एवं गहनता पूर्वक कार्य कंरने की आवश्यकता है तथा नवीन तकनीको का समावेशकरते हुए विद्यार्थियो को भी इन तकनीको से जोडना जरूरी है। इस अवसर पर प्रो0 नीलू कुमारी, डा0 ओमवीर, डा0 रेखा सिंह, डा गुंजन जैन, मुकेश रावत, श्री विकास, राजेन्द सिंह, सुभाष तथा निखिल उपस्थित रहे।