विज्ञान क्विज में जीआईसी सिगड्डी के प्रतिभागी रहे अव्वल

तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित विज्ञान क्विज राजकीय इंटर कॉलेज सिगड्डी के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अव्वल स्थान हासिल किया।
बुधवार को बीआरसी, कोटद्वार में आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कक्षा नौ वीं और 10 वीं के छात्र उज्जवल , साक्षी और मनीषा ने 2 द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 11 अ 12 के छात्र राकेश, नितिना और प्रिंया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान क्विज की छात्रों की मेंटोर रही भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता जया कुकरेती ने स्कूल के छात्र/छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। सभी छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अत्यंत खुशी जताई है तथा प्रधानाचार्य ने अपना आशीर्वाद दिया हैं।