भाजपा में युवा नेताओं की लग सकती है लॉटरी

देहरादून। भाजपा के युवाओं नेताओं की लॉटरी लग सकती है। पार्टी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दर्जन भर युवा नेताओं के लिए संभावनाएं टटोल रही है। इसके लिए तमाम स्तरों से फीडबैक लिया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी में कमजोर प्रदर्शन वाले सिटिंग विधायकों की टिकट कटने की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है। दरअसल, पार्टी करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में कई युवा चेहरों पर राजनीतिक संभावनाओं को टटोल रही है। इसके लिए विभिन्न स्तरों से फीडबैक लिया जा रहा है।
हालांकि भाजपा के राज्य स्तरीय नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुख्ता जानकारी है कि ऐसी एक्सरसाइज चल रही है। दरअसल, पार्टी युवा मतदाताओं को रिझाने और उनके माध्यम से माहौल बनाने की रणनीति बना रहे है।
सीएम पद पर युवा चेहरे के साथ युवा टीम की बात को आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी है। ऐसे में यदि सिटिंग विधायकों के टिकट कटे तो युवाओं की लॉटरी लग सकती है। इसके अलावा करीब आध दर्जन से अधिक सीटों पर मजबूत विकल्प के नामों की सूची पार्टी ने तैयार कर ली है। कुछ चेहरों ने तो तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
इसके अलावा कुछ सिटिंग विधायकों की टिकट मिलने की संभावनाओं पर पैराशूट ग्रहण लगा सकते हैं। ऐसी कुछ सीटों को लेकर इन दिनों खासी चर्चाएं भी हो रही हैं।