जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा का अभिनंदन
पौड़ी। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की नव निर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित कुंवर सिंह राणा का पौड़ी में शिक्षकों ने जोरदार अभिनंदन किया।
रविवार को बीआरएसी पौड़ी में आयोजित सम्मान समारोह में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं हाल ही में प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए कुंवर सिंह राणा को जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि राणा संगठन के विभिन्न पदों को संभाल चुके हैं।
राणा शिक्षकों की समस्याओं को अच्छे से जानते और समझते हैं। उनकी संगठन क्ष़मता और सबको साथ लेकर चलने के हुनर का लाभ प्रदेश स्तर पर मिलेगा।
इस मौके पर कुंवर ने सम्मान समारोह के लिए शिक्षकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क की तरह समस्याओं को उचित मंच पर मजबूती के साथ रखा जाएगा।
इस मौके पर कुंवर सिंह राणा ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। अब इस पद को जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य संभालेंगे।
कार्यक्रम में सर्व विपिन चौहान ,सन्तोष कुमार,महिमानन्द जखमोला,लक्ष्मण नेगी , दिनेश नेगी, विनय रावत,मनमोहन चौहान ,मातबर चौहान,सुरेन्द्र रावत,मनोज रावत ,कैलाश पंवार ,भूपेन्द्र सिंह,बिजेन्द्र भट्ट,चन्द्रमोहन विष्ट ,मनोज नौडियाल ,नवीन नेगी,रजनीश अणथ्वाल ,पवन देवलियाल,प्रताप सिंह राणा,मधुसूदन धस्माना,भरत सिंह रावत ,अनिल भट्ट,प्रदीप रावत,विपिन रांगण,हेमन्त गैरोला दीवान सिंह रावत,भगत भण्डारी ,नवीन डोभाल , श्रीचन्द ,प्राथमिक शिक्षक संगठन एकेश्वर अध्यक्ष सुधीर रावत और। मनोज रावत आदि। बैठक का संचालन जिलामंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया।