होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। होम्योपैथी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए डा. विनय कुड़ियाल को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सम्मानित किया।
दून विश्वविद्यालय मे आयोजित राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन होन्योकॉन-2023 के उदघाटन के मौके पर होम्योपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इसमें राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, एस० पी ०एस ० हास्पिटल ऋषिकेश के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुड़ियाल भी शामिल रहे।
डा. विनय कुड़ियाल को होम्योपैथी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
डा. कुडियाल ने चिकित्सालय एवं क्षेत्र के अन्य कई स्थानों पर होम्योपैथी को काफी लोकप्रिय बनाया है। आज चिकित्सालय मे रोगियो की संख्या निरतर बढ़ रही है। सुदूर क्षेत्रों से भी रोगी होम्योपैथिक चिकित्सा हेतु अस्पताल आ रहे हैं।
जिला होम्यो. चिकित्साधिकारी डा० स्नेहलता रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र मे आम जनता का रुझान होम्योपैथिक चिकित्सा की ओर बढ़ता जा रहा है। उन्होने बताया कि होम्योपैथी मे सभी रोगों का बहुत सस्ता एवं अच्छा उपचार किया जाता है।
डा. कुडियाल ने कहा कि कोरोना काल में भी होम्योपैथी ने अपनी सार्थकता सिद्ध कर दी जिसमे लाखों लोगों को होम्यो प्रतिरोधक दवा ष् आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गयी जिसके सकारात्मक एवं अच्छे परिणाम सामने आए।