दिवंगत आध्यात्मिक गुरू अवधेश वाणी महाराज को श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। दिवंगत आध्यात्मिक गुरू अवधेश वाणी महाराज को देवप्रयाग समाज और उनके अनुयायियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समाज की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए गए उ कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
देवप्रयाग समाज के बैनर तले त्रिवेणी घाट पर तीर्थ पुरोहित, देवप्रयाग समाज के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आध्यात्मिक गुरू दिवंगत अवधेश वाणी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समाज की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
इस मौके पर देवप्रयाग नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कृष्णकांत कोटियाल , प्रसिद्ध समाजसेवी व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजय शास्त्री , पौड़ी सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल ,चार धाम महापंचायत के अध्यक्ष युवा प्रशान्त भट्ट, अखिलेश कोटियाल,राकेश कोटियाल,आलोक कोटियाल,मनोज भट्ट , संजय भट्ट,अजय बंन्दोलिया,रिपूसुदन कोटियाल,जी,विशाल पंवार जी,बृज नारायण ध्यानी,अरूण प्रकाश भट्ट, पन्नालाल कोटियाल, बद्रीनाथ अध्यक्ष युवा महा पंचायत अमित रैवानी आदि उपस्थित रहे।