सरकार! टॉपर बेटी को कैसे मिलेगा डिग्री कॉलेज में एडमिशन

सरकार! टॉपर बेटी को कैसे मिलेगा डिग्री कॉलेज में एडमिशन
Spread the love

समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गई आंचल

तीर्थ चेतना न्यूज

सतपुली। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गांव सीरों की टॉपर बेटी आंचल अब उच्च शिक्षा में एडमिशन कैसे लेगी। आंचल समर्थ पोर्टल में तकनीकी समेत अन्य कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकी थी।

थ्कसान भरत सिंह की होनहार बेटी ने इसी वर्ष जनता इंटर कॉलेज रमाड़डांग से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। आँचल ने 12वीं की परीक्षा में ब्लॉक कल्जीखाल में पहला, जबकि जनपद गढ़वाल में चौथा व प्रदेश में 24वां प्राप्त किया।

आँचल नजदीकी राजकीय महाविद्यालय सतपुली में स्नातक कक्षा में प्रवेश लेने की इछुक थी। लेकिन उत्तराखंड की स्टेट यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए समर्थ नामक पोर्टल में नियत समय में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन न करा पाने के कारण उसके अरमानों पर पानी फिर गया। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या, नियत समय पर जानकारी का अभाव होने के कारण छात्र छात्राओं को निकटवर्ती कस्बों की दौड़ लगानी पड़ती है।

आँचल के साथ भी यही हुआ, उसे यह सब करने के लिए 30 किमी दूर सतपुली जाना था लेकिन विभिन्न वजहों से वो ऐसा नहीं कर सकी। समर्थ पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन की डेडलाइन गुज़र गयी। नतीज़तन अब यह होनहार बेटी निराश है, प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सीरों की आँचल जैसी अनेक आँचल हो सकती हैं।

वरिष्ठ पत्रकार अजेय रावत अपने फेसबुक वाल के माध्यम से इस मामले को प्रकाश में लाए। उन्होंने सांसद तीरथ सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से आंचल और आंचल जैसे अन्य बेटियों के इन परिस्थितियों को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *