थौलधार ब्लॉक में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 144 शिकायतें दर्ज

थौलधार ब्लॉक में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 144 शिकायतें दर्ज
Spread the love

अधिकांश का मौके पर निस्तारण, डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक के इडियान न्याय पंचायत क्षेत्र में स्थित जीआईसी बंगियाल में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 144 शिकायतों में अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता एवं विधायक धनोल्टीप्रीतम पंवार की उपस्थिति में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस मौकेपर 144 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुएत्वरित गति से निस्तारण करने तथा कृत कार्यवाही से संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

बहुद्देशीय शिविर में अधिकांश शिकायतें शिक्षा, पेयजल, बाल विकास, पूर्ति विभाग, सड़क, विद्युत, कृषि विभाग आदि से संबंधित थी। बहुद्देशीय शिविर में बाल विकास, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य विभाग,उद्योग, जिला पूर्ति, उद्यान, पंचायत, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवदेन पत्र प्राप्त कर प्रमाण पत्र बनाये गए, कृषि उपकरण सब्सिडी के उपलब्ध कराए गए, स्वास्थ परीक्षण कर दवाई दी गयी।

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्टॉल पर उपकरणों की मूल्य सूची के साथ ही गाइडलाइन की कॉपी भी रखना सुनिश्चित करें। प्रधानाचार्य द्वारा रा.इ.का. बंगियाल में छात्र संख्या अधिक होने तथा 04 कमरों के जीर्ण-शीर्ण अवस्था के चलते कमरों को तुड़वाकर नये भवन बनाने की स्वीकृति चाही गई, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बुद्धिदास ग्राम मन्स्यूड़ ने अपने 10 वर्षीय बीमार बालक के उपचार हेतु वित्तीय आर्थिक मदद की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं एसडीएम टिहरी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 55 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया, दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 21 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से 12 को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा 03 लोगों के आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किये गये। इसके साथ ही 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 वृद्धा पेंशन, 3 दिव्यांग पेंशन, 01 राष्ट्रीय पारिवारिक पेंशन के प्रकरण निस्तारित किये गये तथा 200 लोगों को पेंशन सत्यापन फार्म वितरित किये गये।

उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 25 लोगों को ऋण वितरण हेतु पंजीकृत किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 20 परिवार रजिस्टर की नकल दी गयी गई 07 लोगों के पेंशन प्रकरण का सत्यापन किया गया। शिविर में 45 आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त कर निस्तारित किये गये। पूर्ति विभाग द्वारा 02 राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन प्राप्त किये गये।

उद्यान विभाग द्वारा 03 लाभार्थियों को उपकरण वितरण एवं 02 लोगों को कीटनाशक दवा 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 लोगों को कृषि यंत्र, 02 लोगों जैव उर्वरक सब्सिडी पर उपलब्ध कराये गये तथा 15 लोगों को केसीसी हेतु पंजीकृत किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं हेतु निःशुल्क दावा वितरित की गई तथा 15 लोगों कोकेसीसी हेतु पंजीकृत किया गया। वहीं सूचना विभाग द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रकाशित विकास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत झकोगी द्वारा पंचायत झकोगी में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के चयन की मांग की गई, जिस पर खण्ड विकास अधिकारीएवं जिला पूर्ति अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

मोहन सिंह ग्राम डांग गुसांई ने ओबीसी क्षेत्र में मासिक छात्रवृति की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बच्चन सिंह ग्राम डांग गुसांई ने मकान क्षतिग्रस्त का सही मूल्यांकन न करने कीशिकायत की गई, प्रकरण को एसडीएम टिहरी को प्रेषित कर 02 दिन के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

सदस्य जिला पंचायत धमाड़ी विनोद कोहली ने ग्वाड़ गुसांई में रा.प्रा.वि. की चाहरदीवारी की जीर्ण-शीर्ण शिकायत की गई, जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्यवाही कर 10 दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रधान ग्राम पंचायत बरनू सीता देवी ने पीएमजीएसवाई द्वाराज्वारना-कन्स्यूड़ मोटर मार्ग से ग्रामीण की लीज पट्टे की भूमि पर 30 फलदार पेड़ों का मुआवजा न मिलने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को 10 दिन के भीतर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कोहली द्वारा ग्राम क्यारी के चूलीसैंण नामे तोक के ऊपर पीएमजीएसवाई द्वारा काटी गयी सड़क से भूस्खलन से20 परिवार खतरे की जद में आने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी और अधि.अभि. पीएमजीएसवाई को 10 दिन के अन्दर कार्यवाही कर कृत कार्यवाही अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग डामरीकरणएवं आरटीओ से रोड़ पास करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रकरणको अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

शिविर में सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, डीडीओसुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एसीएमओ दीपारूबाली, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला समाजकल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, उरेडा अधिकारी एम.एम.डिमरी, एलडीएम कपिलमारवाह, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *