टिहरी के मुख्य शिक्षाधिकारी का स्पष्टीकरण तलब

नई टिहरी। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में थौलधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज, बंगियाल में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया था।
इस शिविर में सभी विभागों के सक्षम अधिकारी समय पर पहुंच गए थे। मगर, जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी एलएम चमोला समय से नहीं पहुंचे।
जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।