जिले में लिंगानुपात में और सुधार की जरूरत

जिले में लिंगानुपात में और सुधार की जरूरत
Spread the love

भिलंगना, जाखणीधार, फकोट और प्रतापनगर ब्लॉक पर खास फोकस

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। जिले में लिंगानुपात में और सुधार की जरूरत है। भिलंगना, जाखणीधार, फकोट और प्रतानगर ब्लॉक पर खास फोकस करना होगा।

ये कहना जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार का। जिलाधिकारी शनिवार देर शाम जिला सभागार के वीसी कक्ष में जिला सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में स्मृति नर्सिंग होम घनसाली केअल्ट्रासाउंड केंद्र के पंजीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ की सील अल्ट्रासाउंड मशीन के स्थानांतरण, जनपद के एन.एच. एम. के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी समन्वयक पद पर नियुक्ति तथा जनपद के लिंगानुपात पर चर्चा की गई।

लिंगानुपात को लेकर जिलाधिकारी डा. गहरवार ने कहा कि कुछ विकास खण्ड भिलंगना,जाखणीधार, फकोट, प्रतापनगर आदि क्षेत्रों में अधिक सजग होकर आशाकार्यकत्रियों के माध्यम से मोनिटरिंग की जाए तथा सेक्स रेश्यो को औरअधिक बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत सरकारी अस्पताल/निजीसेंटर जहां अल्ट्रासांउण्ड मशीन लगी हैं, वहां लिंग चयन प्रतिषेध चेतावनी बोर्ड में हेल्प लाइन नम्बर तथा भ्रूण लिंग जांच दोषी के संबंध में सही सूचित करने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा आदि लिखवाना सुनिश्चित करें। 

र्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध)अनिधिनियम के तहत जन-जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एल.डी. सेमवाल द्वारा बताया गया कि जनपदमें 06 अल्ट्रासांउण्ड मशीन यथा जिला चिकित्सालय बौराड़ी, सीएचसी बालेश्वर, सीएचसी देवप्रयाग, स्मृति नर्सिंग होम घनसाली, मशीहा हॉस्पिटल चम्बा तथा एसडीएच नरेंद्रनगर में स्थापित हैं, जिनमें अल्ट्रासाउंड कियेजा रहे हैं।

उन्होंने लिंगानुपात प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुएबताया कि माह अप्रैल, 2002 से जून, 2022 तक जनपद के सेक्स रेश्यो 969 रहा। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस डॉ. अमित राय, एसडीएच नरेंद्रनगर से डॉ. पूजा सिंह, एनजीओ(आरएडीएस) से जे. पी.बडोनी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित समिति के अन्य सदस्य अरण्य रंजन,स्वराज सिंह पंवार, कनिष्क काला आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *