बड़थ्वाल कुटुम्बः हमर विरासत हमर प्रतिभा

बड़थ्वाल कुटुम्बः हमर विरासत हमर प्रतिभा
Spread the love

गरीब मेधावी नौनिहालों की मदद को आगे आएं सक्षम लोग

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। बडथ्वाल कुटुम्ब स्थापना दिवस पर कुटुम्ब के उददेश्य हमर विरासत हमर प्रतिभा पर फोकस करने पर जोर दिया गया। इसमें गरीब मेधावी नौनिहालों की मदद को सक्षम लोगों का आहवान किया गया।

हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित बड़थ्वाल कुटुम्ब का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मानाया गया। पदमश्री डा. माधुरी बडथ्वाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बडथ्वाल ने दी प्रज्जवलित कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर एकत्रित हुए सदस्यों ने कुटुम्ब के उददेश्यों चर्चा की। साथ ही हमर विरासत हमर प्रतिभा को और बेहतर तरीके से कुटुम्ब के माध्यम से उभारने पर जोर दिया।

इस मौके पर खुले सत्र में वक्ताओं इस बात पर जोर दिया कि गरीब मेधावी नौनिहालों की मदद के लिए लोग आएं। ताकि गरीबी किसी के आगे बढ़ने में बाधा न बनें। कुटुम्ब का ये मुख्य उददेश्य भी है। देश के हिन्दी के पहले डीलिट डा. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए इससे नौनिहालों को अवगत कराने की बात कही गई।

अतिथि द्वैय पदमश्री डा. माधुरी बडथ्वाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल ने समाज की बेहतरी के लिए सुझाव रखे। कहा कि डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे आना चाहिए। अतिथियों ने बड़थ्वाल कुटुम्ब के सूत्रधार प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल की सराहना की। सेवानिवृत्त तहसीलदार सतीश बड़थ्वाल ने समाज में अच्छे संस्कारों की वकालत की। कहा कि अच्छे संस्कारों से अच्छे नागरिक तैयार किए जा सकते हैं।

इस मौके पर वेद प्रकाश बड़थ्वाल,हर्षवर्द्धन बड़थ्वाल, भरोसी बड़थ्वाल, राकेश बड़थ्वाल, आभा बड़थ्वाल, प्रतिमा बड़थ्वाल, सुदर्शन बड़थ्वाल,अंबिका बड़थ्वाल धस्माना, कविता बड़थ्वाल, अनिता बड़थ्वाल,स्वयम्बर दत्त बड़थ्वाल, रेखा बड़थ्वाल,जगदीप बड़थ्वाल, निर्मला बड़थ्वाल, वीरेंद्र बड़थ्वाल, मोहन चंद्र बड़थ्वाल, डा. अवनीश बड़थ्वाल, सुमन बड़थ्वाल, प्रीति बड़थ्वाल, अमित बड़थ्वाल, जनार्दन बड़थ्वाल, राजकुमार, आशीष, प्रकाश बड़थ्वाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शांति प्रकाश बड़थ्वाल ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *