टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी और प्रतानगर में विजय पाल पंवार
मामला जाखणीधार ब्लॉक कार्यालय की जानकारी का
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी और प्रतापनगर के विधायक विजयपाल पंवार हैं।
जी हां, जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने एक 17 मई को प्रस्तावित बीडीसी बैठक के स्थगित होने की सूचना प्रचारित की है। इसमें जिन-जिन महानुभावों को सूचना भेजी गई है। उसमें टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी को बताया गया है और प्रतापनगर के विधायक का नाम विजयपाल पंवार रखा गया है। जबकि मौजूदा समय में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय हैं और प्रतापनगर के विक्रम सिंह नेगी।
दोनों को विधायक बनें हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ब्लॉक में अभी भी जनप्रतिनिधियों के नाम अपडेट नहीं हुए हैं।