श्री देव सुमन विश्ववविद्यालय के संगीत विभाग में मंच प्रदर्शन और संगीत पर व्याख्यान

श्री देव सुमन विश्ववविद्यालय के संगीत विभाग में मंच प्रदर्शन और संगीत पर व्याख्यान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में विभागीय परिषद के गठन के साथ ही मंच प्रदर्शन और संगीत पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के संगीत विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर एम ए द्वितीय सेमेस्टर के सागर कपूर , उपाध्यक्ष पद पर बीए षष्ठम सेमेस्टर के रोहित आर्य, सचिव पद पर बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की निशिता शुक्ला, सह सचिव पद पर द्वितीय सेमेस्टर के सुमित , कक्षा प्रतिनिधि पद पर सागर कपूर,शिवांशु रावत, दिव्या राय और आशना पोखरियाल मनोनीत हुए।

विभागाध्यक्ष डा. शिखा ममगाई ने बताया कि विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। संगीत विभाग परिषद के तत्वाधान में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर की डा. कालिका काले द्वारा मंच प्रदर्शन और संगीतश् विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया की संगीत ऐसी कला है जिसमें मन के भावों को प्रदर्शन द्वारा प्रकट किया जाता है।

गायन वादन और नृत्य का माध्यम मंच प्रदर्शन है। संगीत में मंच प्रदर्शन एक अनिवार्य अंग है जहां भी मानव गान करता है और श्रोता विद्यमान है वहां मंच प्रदर्शन संपन्न हो जाता है। इस विषय पर छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार सांझा किए, साथ ही बताया कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों मे प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने प्रस्तुत होती है।

इसके साथ ही संगीत विभाग के छात्राओं में सागर कपूर सुमित जेठूरी, कात्यायनी शुक्ला, आकृति ,सलोनी,ने अपनी गायन प्रस्तुति दी ,उनके साथ शुभम जोशी ने तबला पर संगत की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में अनीशा , दिव्या , महेश, रोहित, कीर्ति, सूरज, कमलेश,सपना, शिवांशु, राधा ,कर्मचारी रजनी आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *