स्वीप टीम ने किया जीजीआईसी राजपुर रोड का दौरा
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड की छात्राओं के साथ संवाद करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत शुरूक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजपुर रोड का दौरा किया। यहां निर्वाचन साक्षरता क्लब के साथ निदेशक, स्वीप, भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन आयोजन के टीम के भ्रमण के दौरान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कक्षा 9 से 12वीं के छात्राओं द्वारा निदेशक निर्वाचन आयोग के टीम से कई जानकारियां प्राप्त की तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब के विषय में अपनी जानकारी साझा गया। इस दौरान युवा कल्याण विभाग के टीम द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु गढ़वाली में गीत तथा शहर परियोजना देहरादून के टीम द्वारा मनमोहक रंगोली के द्वारा तथा प्रधानचार्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों का स्वागत किया।
निदेशक स्वीप द्वारा बच्चों चित्रकला के माध्य मतदान हेतु तैयार की गयी स्लोगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं का जागरूकता का स्तर अति उत्तम है। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयोग देहरादून के टीम में नोडल अधिकारी स्वीप अखिलेश मिश्र, स्वीप, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकार, प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई विजय लक्ष्मी, मंजूलता आर्य, मधु कुकशाल, प्रेमलता रावत, सुमन गुसांई, नम्रता देवली तथा कृष्णा उनिवाय, ई0एल0सी0 के संयोजक शिक्षक उपस्थित रहे।