गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण के छात्रों ने जाना कोरोना के नए वैरिएंट ऑमीक्रोम के बारे में
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं जागरूकता को लेकर आयोजित संगोष्ठी में नए वैरिएंट ऑमीक्रोम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोरोना एप्रोप्रिएट बिहैवेयर को फॉलों करने के लिए प्रेरित किया गया।
शुक्रवार को कॉलेज में वैक्सीनेशन के साथ ही आरटपीसीआर टेस्ट भी किए गए। 128 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। जबकि 26 छात्रों को वैक्सील की दूसरी डोज दी गई। इस मौके पर नेशनल हेल्थ मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर डा. मनोज खंडूड़ी ने छात्र/छात्राओं को कोरोना से बचाव और सुरक्षा संबंधित जानकारी दी।
इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट ऑमीक्राम के बारे में जानकारी दी गई। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी पंत ने वैक्सीनेशन और जांच टीम का स्वागत किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवेयर को फॉलो करें। आम लोगों को भी इसके बारे में जागरूक किया जाए।
संचालन डा. इंद्र सिंह कोहली ने किया। इस मौके पर डा. रामचंद्र सिंह नेगी, डा. विनोद सिंह फरस्वाण, डा. हरेश राम, डा. सुबोध कुमार, डा. निशा, डा, रेनू देवी,अक्षय गुरूरानी, हुकम सिंह बिष्ट, कमलेश नौटियाल, कविता नेगी, अजय सिंह, हरीश, कुंवर सिंह रावत आदि मौजूद थे।