श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में मनाया गया गया नौ वां योग दिवस

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में मनाया गया गया नौ वां योग दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में नौ वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज का संदेश दिया गया।

विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के बैनर तले नौ वां योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिसर के विद्यार्थियों के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन योग शिविर में प्रतिभाग करने वालों ने भी बढ़ चढ़ प्रतिभाग किया।

कुलपति के निर्देश के अनुसार परिसर के योग विभाग की दोनों प्राध्यापिका वीना रयाल, चंद्रेशरी नेगी योग सहायक मैत्रेई, पूजा वी संजय भारती ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय में योगाभ्यास करवाया।

परिसर कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसके बाद नवम योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् की थीम व राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुपालन में योगाभ्यास सत्र का संचालन दीपांजलि द्वारा किया गया।

परिसर के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. एमएस रावत जी द्वारा 11 से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन योग शिविर का संचालन योग विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। साथ परिसर के कई विद्यार्थी दिवाकर, उषा अमन आदि ने अपने अपने स्वकेंद्रो में योगाभ्यास करवाया जबकि शेष ने परिसर में प्रतिभाग किया।

इस अवसर माननीय कुलपति महोदय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर योग विभाग के समन्वयक प्रो0 ए.पी सिंह, वीके गुप्ता ने योग दिवस के अवसर पर योग विभाग की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर प्रो0 गौरव वाश्नेय, प्रो0 दिनेश शर्मा, प्रो0डा0 जयप्रकाश कंसवाल, हिमानी नौटियाल, सूरज इत्यादिछात्र संघ पदाधिकारी अमन पांडेय साक्षी तिवारी, वी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभय वर्मा भी इस अवसर उपस्थित रहे। उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *