एलटी से प्रवक्ताः आयोग द्वारा लगाए गए ऑब्जेक्शन निदेशालय पहुंचे

देहरादून। एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद के रूप में मिलने वाले विषयगत लाभ की फाइल में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लगाए गए ऑब्जेक्शन शासन के माध्यम से स्कूली शिक्षा निदेशालय को प्राप्त हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि आयोग की मुहर के लिए देहरादून से हरिद्वार भेजे गई फाइल पर कुछ ऑब्जेक्शन/ जानकारी मांगी गई है। आयोग ने गत दिनों शासन को इस आशय को पत्र भेजा था। शुक्रवार को उक्त पत्र शासन के माध्यम से स्कूली शिक्षा निदेशालय तक पहुंच गया है।
पत्र में आयोग ने सूचना एवं अभिलेख तथा एसीआर के मिलान हेतु नामित अधिकारियों की सूची भी मांगी है। बहरहाल, शिक्षा निदेशालय के स्तर पर आयोग से मांगी गई तमाम जानकारियों को अपडेट किया जा रहा है। उम्मीद है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले एलटी से प्रवक्ता पद पर विषयगत लाभ का मामला भी सुलझ जाए।