कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 814 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब कोई किंतु-परंतु नहीं रह गया है। पिछले 24 घंटे में 814 नए मामले सामने आए। एक्टिव मामलों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 814 नए मामले सामने आए। 147 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। नए मामलों में हो रही वृद्धि के साथ एक्टिव केस 2022 हो गए हैं। एक बार देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमण की गति बढ़ने लगी है।
शुक्रवार को देहरादून में 325 और हरिद्वार में 119 नए मामले सामने आए। इसके अलावा नैनीताल में 233 यूएसनगर में 15, अल्मोड़ा में 14, पम्पावत में 13 टिहरी में 12 पौड़ी में 11, उत्तरकाशी और बागेश्वर में 10-10 और रूद्रप्रयाग जिले में छह मामले सामने आए।