संत निंरकारी मिशन ने निकाली रक्त दान जागरूकता रैली

लोगों में दिखा उत्साह, रविवार को करेंगे रक्तदान
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। रविवार नौ अक्तूबर को प्रस्तावित रक्तदान शिविर से पहले संत निरंकारी मिशन के बैनर तले रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
नौ अक्टूबर को होने वाले रक्तदान शिविर की पूर्व संध्या पर संत निरंकारी मिशन ने ऋशिकेश बाजार में जान जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को रक्त दान हेतु प्रेरित किया।
दुहिया वाहनों पर रैली में रक्त दान महादान, रक्त दान है जरूरी इससे नही होती कमजोरी, अपने खून का दान करें, इस जीवन का कल्याण करें, रक्तदान जरूरतमंद के लिए जीवनदान, ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करे आदि नारो से लोगों रक्तदान करने का आहवाहन किया।
हाथों में रक्त दान के लिय प्रेरित करने वाले स्लोगन की तख्तियां लेकर रैली गंगा नगर, परशुराम चौक, रेलवे स्टेशन, देहरादून रोड,, नटराज चौक,, ढालवाला, 14 बीघा, बंदे वाली रोड, दुर्गा मंदिर, देहरादून रोड, जीजीआईसी स्कूल से होते हुए पुनः परशुराम चौक से संत निरंकारी भवन पर रैली का समापन हुआ।
रैली मे ऋशिकेश, 14 बिघा, शीशमझाडी, ढालवाला क्षेत्र से क्षेत्रीय संचालक, संयोजक, ज्ञान प्रचारक सेवादल के भाई, बहन आदि महात्माओ ने प्रतिभाग किया।