जीआईसी क्वानू के शिक्षक संजय कुमार मौर्य को शैलेश मटियानी पुरस्कार

जीआईसी क्वानू के शिक्षक संजय कुमार मौर्य को शैलेश मटियानी पुरस्कार
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जीआईसी क्यानू में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य को ‘शैलेश मटियानी उत्तराखंड राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा जाएगा।

देहरादून जिले के विकास नगर तहसील की फतेहपुर ग्रान्ट निवासी संजय कुमार मौर्य की स्कूली शिक्षा हरबर्टपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय इण्टर कालेज हरबर्टपुर में हुई। स्नातक तथा स्नातकोत्तर शिक्षा डी0ए0वी0 कालेज देहरादून से प्राप्त की।

मौर्य ने अपने संसाधनों से आई0सी0टी0 का शिक्षण में उपयोग एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटर सेट राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूणी प्रथम को भेंट किया है तथा राजकीय इण्टर कालेज क्वानू को अपने संसाधनों से अकादमिक एवं प्रतियोगात्मक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। विद्यालय विकास तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए श्री मौर्य निरन्तर अपने सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।

24 मई 2006 से राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में कार्यरत रहते हुए मौर्य विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार के लिए कार्य करते विज्ञान महोत्सव, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, इन्सपायर अवार्डस, विज्ञान क्विज, कला उत्सव, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन का कार्य कर चुके है।

कोविड के दौरान संजय कुमार मौर्य द्वारा गूगल मीट तथा वर्चुअल बोर्ड की सहायता से टीचिंग करते हुए अपने विद्यालय के विद्यार्थी ही नही अपितु विकासखण्ड एवं अन्य जनपदों के सैकडों विद्यार्थियों का पठन-पाठन सुचारू रखा तथा अन्य शिक्षकों को भी इस कार्य में सहयोग हेतु प्रेरित करते हुए शिक्षण करवाया।

मेरा घर हरित घर के सिद्धांत पर कार्य करते हुए उन्होंने अपने किचन गार्डन में पपीता, आम, सेब, आडू, नीबू, शहतूत, जामून , प्लम,अमरूद केला आदि 17 प्रकार के फलदार वृक्षों का रोपण कर चुके हैं जो फल दे रहे हैं तथा 100 से अधिक शोभादार पौधों का रोपण भी किया हुआ है।

विद्यालय तथा अन्य स्थानों पर 100 से अधिक पौधों का रोपण इनके द्वारा निजी व्यय पर किया जा चुका है।05 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 राजभवन में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) संजय कुमार मौर्य को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

शैक्षिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘उत्तराखंड गवर्नर्स टीचर्स अवार्डस 2019, पं0 दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2008,2009,2010, जनपद देहरादून के आई0सी0टी0अभिनव प्रयोग सम्मान 2022 से भी नवाजा जा चुका है।

संजय कुमार मौर्य का उत्तराखंड के सर्वाेच्च शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयन होने पर प्रधानाचार्य डी0एस0घरिया , विद्यालय के शिक्षक एवं जनपद देहरादून के विज्ञान क्लब अध्यक्ष सुधीर कांति एवं विभिन्न विकासखण्डों के समन्वयक दलजीत सिंह, आशीष डबराल, पवन शर्मा, महावीर प्रसाद सेमवाल, वीरेंद्र रावत ,अमित कोठियाल, सुरेन्द्र आर्यन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *