प्रो. राजेश उभान होंगे गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर के नए प्रिंसिपल

नरेंद्रनगर। प्रो. राजेश उभान ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में बतौर प्रिंसिपल ज्वाइन कर लिया। कॉलेज में टीम वर्क के लिए माहौल बनाने और कॉलेज बेहतरी को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया।
आखिरकार लंबे समय बाद गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर को प्रिंसिपल मिल गया। प्रो. राजेश उभान ने बुधवार को इस पद पर ज्वाइन कर लिया। वो गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ से स्थानांतरित होकर आए।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पाबौ की बेहतरी शुरूआत का श्रेय प्रो. उभान को जाता है। पैठाणी के प्रोफेशनल कॉलेज को आकार देने की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई। ऐसे में उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करेगा।
प्रो. उभान ने बताया कि कॉलेज की बेहतरी उनकी प्राथमिकता है। कॉलेज में टीम वर्क के माध्यम से लक्ष्य हासिल किए जाएंगे।