मेयर अनिता ममगाईं ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्रों को किया सम्मानित
ऋषिकेश। सीबीएसई व आई सी एस सी बोर्ड की परीक्षा में ऋषिकेश क्षेत्र के टॉपर छात्र/छात्राआें को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने सम्मानित किया।
बुधवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने टॉपर छात्र/छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थित में सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अभिनव उनियाल ,रिया गुप्ता, हर्षित डबराल, अवृथा देशवाल, अमृता देशवाल, वंश गर्ग, साक्षी खत्री ,आशिया बिष्ट दीक्षा संगर ,अनहिता मियां ,रिया प्रजापति, श्रेया अग्रवाल ,कृतिका अरोड़ा, संस्कार ध्यानी , शशांक कुकरेती , ध्रुव गुप्ता श्रृंगार ध्यानी शामिल रहे।
इस अवसर पर मेयर ने कहा कि तीर्थ नगरी के होनहार बच्चों ने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों की उपलब्धियों का श्रेय उनके कठिन परिश्रम के साथ अभिभावकों के सहयोग एवं स्कूलों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा को देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।
यह मैधावी आगे जिस भी क्षेत्र में जायेंगे वहां अपनी लग्न और मेहनत के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करके निश्चित ही उच्च शिखर तक पहुंचकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें यही उनकी शुभकामनाएं हैं। महापौर ने बच्चों का माल्यार्पण के साथ उन्हें शाल ओढाकर सम्मानित किया।
उन्होंने मेधावी छात्रों का अहावान किया कि अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छा संस्कार और अनुशासन का भी अनुसरण करें। संचालन पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने किया। अभिनंदन कार्यक्रम में पार्षद अनीता रैना,विजय बडोनी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,राकेश मिंया,गुरुविंदर सिंह,पूर्व सभासद रामकुमार संगर ने भी अपने सम्बोधन में मैधावी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान देवेंदर प्रजापति ,मनीष शर्मा ,विजय बडोनी , राजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।