गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डा. दीपक राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने तंबाकू के सेवन से शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारी से बताया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कॉलेज प्रभारी डा. मनोज कुमार ने तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।
बताया कि किस प्रकार से तंबाकू, गुटका, सिगरेट शरीर और समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। डा. बबीता भटट और डा. जयहरी श्रीवास्तव ने भी तबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। डा. प्रवीण मलिक ने भी विचार रखे।
इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में करीना ने प्रथम और अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम और गायत्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डा. बीना रानी, डा. बबीता, डा. जयहरी श्रीवास्तव, डा. डा. मनोज कुमार प्रवीण, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।