गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ ने लिया पॉलिथीन उन्मूलन का संकल्प
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के छात्र/छात्राओं ने पॉलीथिन उन्मूलन का संकल्प लिया। साथ भागीरथी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू भंडारी के दिशा निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन एवं भागीरथी नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वयंसेवकों ने कॉलेज से चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार से होते हुए भागीरथी के तट पर स्थित आर्च ब्रिज के आसपास रैली निकालकर पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने हेतु लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया तत्पश्चात भागीरथी नदी के आसपास स्वयंसेवियों ने पॉलिथीन, प्लास्टिक की बोतलें एवं प्लास्टिक की बनी वस्तुओं को एकत्रित किया।
इस अभियान में कॉलेज के बॉटनी के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयं सेवियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन एवं पॉलिथीन दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर चिन्यालीसौड़ पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कालेज के कर्मचारी अमीर सिंह उपस्थित थे।