गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में धूम्रपान के बारे में किया लोगों को जागरूक

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में धूम्रपान निषेध समिति द्वारा धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया।
गुरूवार को नशामुक्त हो उत्तराखंड शीर्षक पर एक नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया। डा. गुंजन जैन के मार्गदर्शन मे बी0 ए0 प्रथम तथा बी0 ए0 द्वितिय वर्ष की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से ये बताया कि धूम्रपान का स्वास्थ्य पर इतना दुष्प्रभाव पड़ता है कि न केवल शिक्षा अपितु प्रत्येक क्षेत्र मे धूम्रपान करने वाला पिछड़ जाता है।
धूम्रपान निषेध समिति के संयोजक डा0 ओमवीर तथा सदस्य डा0 संजय कुमार ने छात्रों को धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी ने छात्रों का आह्वान किया कि देश का भविष्य होने के दृष्टिगत उनका ये कर्तव्य है कि न केवल अपने परिवार अपितु अपने आस पास, तथा प्रत्येक व्यक्ति को धूम्रपान न करने करने हेतु प्रोत्साहित करें।
ठस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोयल के प्राध्यापक, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, समस्त शिक्षणेत्त्तर कर्मचारी तथा उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएँ तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।