द्वारीखाल ब्लॉक में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत प्रतियोगिता

उच्च प्राथमिक के छात्र/छात्राओं ने की शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
द्वारीखाल। बीआरसी कीर्तिखाल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
जीआईसी कीर्तिखाल के प्रिंसिपल मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। इसमें विज्ञान-गणित मॉडल, विज्ञान क्विज, विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विज्ञान मॉडल में जमेली संकुल के जूनियर हाई स्कूल लंगूरी के अंशिका और अंबिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कांडाखाल संकुल के जूनियर हाई स्कूल विरमोली की अंशिका और अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गणित मॉडल में जमेली संकुल के जूनियर हाई स्कूल लंगूरी नव्या और सिमरन ने प्राथम स्थान प्राप्त किया।
कांडाखाल संकुल के जूनियर हाई स्कूल हिलोगी के रोहित गुसाईं और श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्विज में कांडाखाल संकुल की श्रेया, अंजलि और अंशिका की टीम ने प्रथम, संकुल सुराड़ी की प्रिया, अर्चना और अंशिका की टीम ने द्वितीय और संकुल डाबर की टीम नैना, रिया और प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान ड्रामा में जूनियर हाई स्कूल लंगूरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में अंशिका, नव्या, तरिशा, प्रियांशी, प्रिंस और शुभम शामिल थे। कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की प्रभारी मानवी कोटनाला ने से भी प्रतिभागियों और शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जय सिंह बिष्ट, नीरज पथिक, नवीन कुमार, योगेश कुकरेती, सुनीता नैथानी, हरीश चंद्र, करण सिंह बिष्ट मौजूद थे।