सरकारी स्कूली शिक्षा में एक और प्रयोग की तैयारी

सरकारी स्कूली शिक्षा में एक और प्रयोग की तैयारी
Spread the love

उत्तराखंड मॉडल, अटल उत्कृष्ट के बाद पीएमश्री स्कूल तक पहुंचा

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सरकारी स्कूलों में एक और प्रयोग की तैयारी है। मॉडल स्कूल, अटल उत्कृष्ट के बाद अब पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉल राइजिंग इंडिया) के नाम से स्कूल चिन्हित किए जा रहे हैं। ये प्रयोग केंद्र सरकार के स्तर से किया जा रहा है।

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद स्कूली शिक्षा में कई प्रयोग हुए हैं। इन प्रयोगों की लाभ-हानि का हिसाब सरकार के पास जरूर होगा। आम जन सिर्फ प्रयोगों के नाम तक ही सीमित है। अच्छी बात ये है कि हर बार नाम बदलने के वक्त सिस्टम में उत्साह बराबर बना हुआ है।

बहरहाल, मॉडल स्कूल से शुरू हुआ ये क्रम अटल उत्कृष्ट स्कूल तक चला। अटल उत्कृष्ट स्कूल तो ऐसा प्रयोग है जिसमें राज्य के बोर्ड को ही साइड कर दिया गया। अटल उत्कृष्ट स्कूल सीबीएसई बोर्ड को सौंपे गए हैं। ये स्कूल राज्य में एक तरह से दोहरी व्यवस्था हैं।

बहरहाल, अब पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉल राइजिंग इंडिया) के नाम से प्रयोग होने जा रहा है। पहले चरण में देश में 14500 स्कूल इस प्रयोग के तहत विकसित किए जाएंगे। उत्तराखंड में प्रत्येक ब्लॉक से दो स्कूल (एक प्राथमिक और एक माध्यमिक) लिए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र के कुछ स्कूलों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है।

उक्त स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग के स्तर से उसी प्रकार का होमवर्क किया जा रहा है है जैसा कभी मॉडल और अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए किया गया था।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *