पौड़ी जिले की क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी बल्ली प्रथम

पौड़ी। जिले की क्विज प्रतियोगिता में दुगडडा ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कालेज बल्ली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
शुक्रवार को पौड़ी स्थित मेसमोर इंटर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का पौड़ी परिसर में निदेशक प्रो. बीडी बडोनी और सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिले के 15 में से 12 विकास खण्डों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद 6 विकास खण्डोंदुगड्डा, एकेश्वर, द्वारीखाल, रिखणीखाल, थलीसैंण और पौड़ी ने मुख्य क्विज के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे चरण मे 6 राउंड मे पूछे गए प्रश्नों मे दुगड्डा विकास खण्ड के रा0इ0का0 बल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जीआईसी बल्ली की टीम अब नौ नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर बिमल चन्द्र बहुगुणा क्विज प्रतियोगिता समन्वयक अविनाश जॉन एवं प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने मे महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले सभी शिक्षक साथियों को हार्दिक बधाई।
क्विज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई। दुगड्डा विकास खण्ड की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।’
इन प्रतियोगिताओं में वे प्राइवेट विद्यालय अपने बच्चों को नहीं भेजते हैं, जिनके यहां से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आते हैं ।