गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में निबंध प्रतियोगिता
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के एनएसएस एवं एंट्री ड्रग प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय एकता में सोशल मीडिया का योगदान एवं बदलते समाज में नशा विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं आयोजित की गई।
शनिवार को कॉलेज के एनएसएस एवं एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के स्तर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। डॉ सुनैना रावत , डॉ कपिल सेमवाल, डॉ0रोहित नेगी ने निर्णायक भूमिका निभाई। राष्ट्रीय एकता में सोशल मीडिया का योगदान में प्रथम स्थान साक्षी बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर ,द्वितीय स्थान रोहित बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान अतुल तोमर बी कॉम प्रथम सेमेस्टर एवं इशिका शर्मा बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
बदलते समाज में नशानिबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशरत बी.एस .सी प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान सुहानी बी.ए प्रथम सेमेस्टर ,तृतीय स्थान विकास चौहान बी एस.सी प्रथम सेमेस्टर एवं आइशा भंडारी व शुभम डिमरी बी.एस.सी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मुक्ता डंगवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र-छात्राओं के मध्य इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होनी चाहिए। जिससे उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता प्राप्त हो सके एवं साथ ही युवा पीढ़ी की सोच क्या है उसका भी पता चल सके।
प्रतियोगिता का आयोजन नशा मुक्ति समिति के सदस्य डॉ0मंजू भण्डारी ,डॉ0 रोहित नेगी के देख रेख में किया गया । प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 डी0 एस0 मेहरा ने अपने सम्बोधन में प्रोत्साहन किया व बधाई दी और कहा कि छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 डी पी पांडे ,डॉ0 कामना लोहनी रेनू गौतम,डॉ0 पंकज बहुगुणा, डॉ0 ,डॉ0 भालचन्द्र नेगी,डॉक्टर हेमलता खाती, डॉ0 प्रतिभा बलूनी, डॉ0 माधुरी,डॉ0 पायल अरोरा डॉ 0 प्रदीप पेटवाल, डॉ0प्रत्युषा ठाकुर डॉ0,व विनीता सुंदरियाल,श्रीमती अर्चना ,मोहिनी, रश्मि, प्रताप, पंकज आदि उपस्थित रहे।