गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में मनाया गया गंगा उत्सव
मंदाकिनी के तट हुई गंगा आरती और लिया जल राशियों की स्वच्छता का संकल्प
तीर्थ चेतना न्यूज
अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में गंगा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने पवित्र मंदाकिनी की तट पर गंगा आरती की और जल राशियों के स्वच्छता का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के महत्वकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन. एम. सी. जी.), जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधक ग्रुप (एस. पी. एम. जी.) नमामि गंगे के तत्वावधान में चार नवम्बर को गंगा नदी को भारत की ’राष्ट्रीय नदी’ घोषित किया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार चार नवंबर को ’गंगा उत्सव“’ कार्यक्रम मनाया गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने गंगा की महात्म धार्मिक एवं आर्थिक महत्वों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें माँ गंगा एवं समस्त जलस्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा दायित्व है और इस अभियान को धरातल पर उतारना होगा।
कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं स्थानीय जनता ने अवसर पर घाट कि सफाई करने के बाद महागंगा आरती, दीपोत्सव / दीपदान करते हुए विधिवत पूजन-अर्चन किया गया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा गंगा की पवित्रता एवं पावनता हेतु ’गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई’।
गंगा उत्सव दिवस के इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.पुष्पा नेगी सहित नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. के.पी. चमोली, समिति के सदस्य डॉ. ममता शर्मा, डॉ. आबिदा, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. ममता थपलियाल, डॉ. शशिबाला रावत, डॉ. सुनील भट्ट, प्राध्यापक डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, के कर्मचारी जमलोकी, पल्लवी, अनेक छात्र/छात्राएं एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।