एनईपी 2020ः 21वीं सदी के कौशलों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

एनईपी 2020ः 21वीं सदी के कौशलों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Spread the love

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में 21वीं सदी के कौशलों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण एससीईआरटी द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसमें सीखने के कौशल में आए बदलावों पर फोकस और इसके तहत तैयारियों पर चर्चा होगी।

निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, राकेश कुमार कुँवर तथा अपर निदेशक, एससीईआरटी डॉ. आरडी शर्मा के संरक्षण में सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक, श्रीमती कंचन देवराड़ी ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। इस परिवर्तन के अनुरूप कक्षा शिक्षण और मूल्यांकन के साथ-साथ सीखने के कौशलों में भी बदलाव आया है।

उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वस्तर पर अचानक आए कोरोना संकट ने शिक्षण प्रशिक्षण और सीखने के नए तरीकों को जन्म दिया है। श्रीमती देवराड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नीति के निर्माण में 25 लाख गाँवों/शहरों को 25 लाख हितधारकों से सुझाव प्राप्त किए गए थे। उप निदेशक, हिमानी बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में आये बदलावों के अनुसार जीवन कौशल तथा तकनीकी कौशल, कक्षा शिक्षण के महत्वपूर्ण अंग बन गए हैं। इन कौशलों का विकास होने से बच्चे जीवन की चुनौतियों का सामना सफलता से कर सकेंगे।

मनोरमा बर्त्वाल, सहायक निदेशक, एससीईआरटी उत्तराखण्ड, देहरादून ने कहा कि प्रौद्योगिकी युग में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लए नये युग के कौशलों को विकास बच्चों और शिक्षकों में किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उपनिषदों में यही बात विमर्श रूपणी विद्या के रूप में समझाई गयी है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राकेश गैरोला ने कहा कि प्राचीन और सनातन भारतीय ज्ञान और विचारों की समृद्ध परंपरा के लिए शिक्षा में नई सदी के कौशलों का विकास जरूरी है। उन्होंने 21वीं सदी के कौशलों के अंतर्गत सीखने के कौशल, साक्षरता कौशल, तर्कपूर्ण ढंग से सोचना, रचनात्मकता, सहयोग और अपनी बात को कुशलता से रखने के तरीकों पर बातचीत की।

इस अवसर पर डॉ. रमेश पंत, डॉ. उमेश चमोला एवं अखिलेश डोभाल, प्रवक्ता, एससीईआरटी उत्तराखण्ड, देहरादून ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संचालन हेतु नितिन कुमार ने तकनीकी सहायोग प्रदान किया। कार्यक्रम में हर जिले से एक शिक्षक और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अकादमिक सदस्यों सहित कुल 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग सत्रों में एससीईआरटी उत्तराखण्ड, देहरादून फैकल्टी के अलावा डॉ. राशि भटनागर, मनोवैज्ञानिक, डॉ. संजीव कुमार, सहायक निदेशक, उत्तराखण्उ प्रशासनिक अकादमी नेनीताल, अनुज्ञा पैन्यूली शिक्षक-प्रशिक्षक, निशा जोशी, विशेषज्ञ, रूम-टु-रीड, योगराज सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी शिरकत करेंगे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *