सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की बीच टविनिंग बनाने की कवायद

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की बीच टविनिंग बनाने की कवायद
Spread the love

दिशा-निर्देश तैयार करने को कार्यशाला आयोजित

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बीच टविनिंग बनाने की कवायद में जुट गया है।

गुरूवार को एससीईआरटी के एनईपी प्रकोष्ठ के बैनर तले सरकारी और निजी स्कूलों में परस्पर साझेदारी हेतु दिशा-निर्देश निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बंदना गर्ब्याल, सीईओ प्रदीप रावत आदि ने शुभारंभ किया।

शैलेंद्र अमोली ने कार्यशाला में शिरकत कर रहे सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक मनोज बहुगुणा ने कार्यशाला के उददेश्यों को स्पष्ट करते हुए प्रतिभागियों के सम्मुख कार्यक्रम की शूक्ष्म रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

संयुक्त निदेशक आशारानी पैन्यूली ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बनाए जाने वाले दिशा-निर्देश वास्तवित हों। ताकि उन्हें बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जा सकें। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने स्कूलों के पारस्परिक साझेदारी पर प्रस्तुतिकरण दिया।

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बंदना गर्ब्याल ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों के बीच टयूनिंग बनाने के लिए दिशा-निर्देशों का खाका तैयार किया जाना है, जो राज्य के नौनिहालों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा।

थ्प्रंसिपल डा. मुकुल कांडपाल, शेर सिंह कार्की ने भी कार्यशाला के विषय पर विचार रखे। डा. दिनेश बर्त्वाल ने कहा कि हब्स ऑफ लर्निंग को दैनिक जीवन में किस प्रकार से क्रियान्वित किया जाए इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार होनी चाहिए।

बीईओ जयहरीखाल अमित चंद ने जोर देते हुए कहा कि साझेदारी का जिम्मा संस्थाध्यक्ष और प्रबंधन का है। इसकी साप्ताहिक शुरूआत नियमित सारणी तैयार कर की जानी चाहिए।

कार्यशाला में राकेश जुगराण, डा. सुनीता भटट, प्रेमलता बौड़ाई, अजीत भंडारी, तारा सिंह, दिव्या नौटियाल, गायत्री पांडे, संजय पूना, कामाक्षा मिश्रा, संगीता जोशी, भुवन चंद्र कुनियाल, रमेश बडोनी, मनोज कुमार सिंह, दीपक नेगी, प्रतिभ अत्री, ज्योति राणा, सचिन नौटियाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *