खतलिंग यात्रा को लेकर हुई बैठक

खतलिंग यात्रा को लेकर हुई बैठक
Spread the love

नईटिहरी।  खतलिंग महायात्रा को आगे बढ़ाने को स्थानीय लोगों ने बैठक कर इस ओर ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर वक्ताओं ने कहा कि चार दशक पूर्व उतराखंड के गांधी के रूप में पहचाने जाने वाले स्व इन्द्रमणी बडोनी के क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक प्राकृतिक धरोहरों को पर्यटन व तीर्थाटन के रूप में आगे बढ़ाने के प्रयास हुये थे। इनमें खतलिंग ग्लेशियर, सहस्त्र ताल व पावली कांठा में होने वाली साहसिक यात्रायें कोरोना के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, देवडोलियों की खतलिंग यात्रा जारी है।

जिसे एक बार फिर तेजी से शुरू करने को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्व बडोनी के खतलिंग को पांचवें धाम के रूप में देखने के सपने को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए वृहत रूप से 15 सितंबर को घुतु में बैठक करने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत, तेजराम सेमवाल ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह गुसाईं, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय उनियाल, पूर्व प्रधान बद्री सिंह रौथान, नैन सिंह राणा, शिव सिंह रौथान, समन सिंह धनाई, प्रधान पवन सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र भूषण, अक्षित रावत, दीपक तिवाड़ी, भगवान सिंह, केदार सिंह, नरेंद्र सिंह, जीत सिंह, विशन सिंह राणा, सोहन पाल सिंह, कुँवर लाल, रघुबीर कंडारी, राजेंद्र सिंह राणा, परमवीर रावत, नित्यानन्द कोठियाल, संजय बडोनी आदि मौजूद रहे।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *