नोवाक जोकोविच का सपना तोड़ दानिल मेदवेदेव बने चैंपियन, पहला ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम

नोवाक जोकोविच का सपना तोड़ दानिल मेदवेदेव बने चैंपियन, पहला ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम
Spread the love

न्यूयॉर्क। वर्ल्ड नंबर 2 रूस के दानिल मेदवेदेव यूएस ओपन के नए चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 सर्बिया को नोवाक जोकोविच को 2 घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में हराया। इसी के साथ जोकोविच के कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का सपना टूट गया। जोकोविच ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रैंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था। मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर यूएस ओपन जीतने के सपने को तोड़ दिया।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, डेनियल को बधाई, उन्होंने कहा, अगर कोई है जो इस समय ग्रैंड स्लैम खिताब का हकदार है तो वो आप हैं। 2019 यूएस ओपन के रनरअप रहे मेदवेदेव ने अपने तीसरे स्लैम फाइनल में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।

अगर नोवाक जोकोविच खिताब जीत जाते तो यह उनका 21वां ग्रैंडस्लैम होता। वह अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं।रूस के 25 साल के मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कनाडा के 12वें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-4 7-5 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वह इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे थे और 2019 अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्हें नडाल ने हराया था।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *