मेयर अनिता ममगाईं ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

मेयर अनिता ममगाईं ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
Spread the love

प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाएं अधिकारी

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता मंमगाईं ने बारिश से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मौके प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।

बुधवार को नगर निगम की मेयर श्रीमती ममगाईं विभागीय अधिकारियों के साथ मायाकुंड सहित विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने ने ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने जल भराव के कारणों की जाँच कराने की बात कही ।

मेयर ने जलभराव वाले स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रभावितों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता के लिए लगातार कार्य कर रहा है।उन्होंने भू कटाव एवं जल भराव से खतरे की जद में आये लोगों के लिए उपजिलाधिकारी को रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभावितों से राशन एवं भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब मिला।महापौर ने बताया कि शहर के जिन क्षेत्रों में बारिश की जबरदस्त मार से सड़कों पर गहरे गड्डे हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से भरने के निर्देश संबधित विभाग को दिए गये हैं।

इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में सीवर लाईन चौक होने की आई शिकायतों का संज्ञान लेकर जल संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की मार से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

मौके पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत , अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, पार्षद मनीष मनवाल,पार्षद प्रियंका यादव, चेतन चौहान, रूपा देवी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, सुजीत यादव, किशन मंडल, अजय शर्मा, मुकेश कुमार,कमल आदि  रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *